logo

भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, नितिन गडकरी, ML खट्टर, अनुराग ठाकुर समेत ये दिग्गज लड़ेंगे चुनाव, देखें पूरी List

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की।
BJP Second List Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। भाजपा ने करनाल से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाख खट्टर को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि हमीरपुर से अनुराग ठाकुर से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, नितिन गडकरी को नागपुर से और पीयूष गोयल को मुंबई उत्तर से उम्मीदवार घोषित किया गया है।भाजपा ने 10 राज्यों के लिए 72 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इसके तहत दादर एवं नगर हवेली में 1, दिल्ली में 2, गुजरात में 7, हरियाणा में 6, हिमाचल प्रदेश में 2, कर्नाटक में 20, मध्य प्रदेश में 5, महाराष्ट्र में 20, तेलंगाना में 6, त्रिपुरा में 1, उत्तराखंड में 2 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।

हरियाणा में ये बने उम्मीदवारभाजपा की दूसरी लिस्ट में हरियाणा के करनाल से पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, अंबाला से बंतो कटारिया, सिरसा से अशोक तंवर, भिवानी-महेंद्रगढ़ से चौधरी धरमबीर सिंह, गुड़गांव (गुरुग्राम) से राव इंद्रजीत सिंह यादव, फरीदाबाद से कृष्ण पाल गुर्जर चुनाव लड़ेंगे।

0
0 views